तीन बोरियों में एक कुंतल लगभग गौ मांस बरामद

रायबरेली-तीन बोरियों में एक कुंतल लगभग गौ मांस बरामद, क्षेत्र में हड़कम्प ट्यूबवेल में काफी समय से चल रहा था यह गोरखधंधा.                    500 मीटर की दूरी पर भव्य तालेश्वर महादेव मंदिर मौजूद खेत देखने गये युवक रामप्रकाश तिवारी जेनापुर निवासी ने पुलिस को दी जानकारी, युवक की तहरीर पर अकबर अली पुत्र अज्ञात, आजाद पुत्र मुन्ना खीरों निवासी सहित दो अज्ञात नामजद आरोपियों की तलाश जारी, मौके से बाइक समेत पूंछतांछ के लिए पुलिस ने कई को लिया हिरासत में गौमांस को नष्ट करवा कर पशु चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में मौके से सैम्पल भेज दिए गये है.खीरों थाना क्षेत्र के मथुराखेड़ा तालेश्वर महादेव मंदिर निकट का मामला जांच में जुटी खीरों पुलिस